रांची, अक्टूबर 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को अखंड सुहाग के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। शाम में सोलह शृंगार कर मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश और कार्तिकेय को पुष्प, अक्षत, धूप और दीप आदि निवेदित करते हुए पूजा-अर्चना की। वहीं पूजन के बाद चौथ व्रत कथा का पाठ किया। शुभ मुहूर्त में चंद्रमा को अर्घ्य देकर चलनी में पति का चेहरा देखकर पारण किया। सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु और अखंड सुहाग तथा पति की मंगल कामना का आशीर्वाद मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...