सुपौल, जुलाई 18 -- 13 दिवसीय पूजा का समापन 27 जुलाई को, नव विवाहिता विधि-विधान से करती हैं पूजा जिले से लेकर राज्यभर में बसे मैथिल नवविवाहिताओं में जबर्दस्त उत्साह सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता सावन महीने के कृष्ण पक्ष पंचमी से शुरू होकर शुक्ल पक्ष तृतीया तक चलने वाला मिथिलांचल का प्रसद्धि लोकपर्व मधुश्रावणी शुरू हो गया है। मंगलवार से पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र और शोभन योग में शुरू हुए इस पर्व को लेकर जिले से लेकर मिथिलांचल तक में मैथिल नव विवाहिताओं में काफी उत्साह है। मिथिलांचल के गांवों से निकलकर अब यह पर्व देश-दुनिया में पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। मधुश्रावणी का समापन 27 जुलाई को नाग पंचमी के दिन होगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मधुश्रावणी की शुरुआत और समापन दोनो ही बड़े ही शुभ मुहूर्त और शुभ योग में हो रहा है। यह पूजा व्रत...