रांची, अप्रैल 22 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पुंडिदीरी गांव में छह मई से नौ मई तक त्रिदिवसीय अखंड श्री हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ सह मेला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु राधारानी मंदिर में ग्रामीणों की बैठक समाजसेवी सह पूर्व सरकारी अधिकारी श्री गुरुचरण स्वांसी की अध्यक्षता में की गईं। बैठक में मुखिया लक्ष्मीकांत सिंह मुंडा, शिक्षक रवीन्द्र स्वांसी, नित्यानंद गौतम, अशोक कुमार दास, महावीर स्वांसी, सुभाष प्रमाणिक, आशीष गुप्ता, बीरेन साहू, महेश्वर मुंडा, संजय दास, सुधीर दास, पिंटू दास, जितेन दास, लक्ष्मी स्वांसी, पीतांबर प्रमाणिक, सूरज दास और हीरालाल दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...