सहारनपुर, अगस्त 11 -- जूड़ धाम मंदिर जड़ौदा पांडा में 15 अगस्त को अखंड श्री बगलामुखी महायज्ञ होगा। सोमवार को भाजपा समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने महायज्ञ की तैयारियों को लेकर चर्चा की। शिक्षक नगर कालोनी में अभिषेक त्यागी के आवास पर हुई बैठक में सचिन त्यागी ने कहा कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद एवं यति नरसिंहानंद गिरी के सानिध्य में यह महायज्ञ संपन्न होगा। बताया कि 15 अगस्त दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे महायज्ञ प्रारंभ होगा। 16 अगस्त सुबह 10 बजे महायज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी। अभिषेक त्यागी ने कहा कि मां बगलामुखी शत्रु विनाशिनी है। हम सबको सनातन के शत्रुओं के विनाश के लिए यज्ञ करते रहना चाहिए। इस दौरान मोनू त्यागी, विश्वास त्यागी मनीष त्यागी, राजीव धीमान गोलू त्यागी, सन्नी वाल्मीकि, टिंकू त्याग...