मिर्जापुर, अगस्त 19 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । विकासखंड कोन क्षेत्र के मवैया गांव स्थित अदमा महावीर मंदिर पर आयोजित अखंड रामचरितमानस का समापन सोमवार की शाम को हुआ l रामचरितमानस के समापन के अवसर पर हुए भंडारे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया l श्रीपट्टी गांव निवासी राजू मोदनवाल के मन्नत पूर्ण होने पर उनके पिता श्याम मुरारी मोदन वाल अदमा महावीर मंदिर पर रामचरितमानस कराया l महामंडलेश्वर ब्रह्मचारी जी महाराज व रमेश दुबे उर्फ मुन्नू गुरु के सानिध्य में सुरेश दुबे, अशोक तिवारी, आलोक तिवारी, सुशील तिवारी, विकास सिंह ,पंडित तिवारी आदि ने संगीतमय रामचरितमानस पाठ किया l मुन्नू गुरु ने हवन पूजन कर हनुमान जी की आरती कर अखंड पाठ का समापन कराया l तत्पश्चात भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर रवि मोजनवाल, विमल मिश्रा,...