रामगढ़, अगस्त 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिले में अखंड भारत स्मृति दिवस पर हिंदू जागरण मंच के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में ब्रह्मर्षि परिषद धर्मशाला के सभागार में आयोजित संगोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संगोष्ठी में प्रांत और जिले के पदाधिकारियों सहित सभी श्रोताओं के माथे पर तिलक लगाकर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के परिचय के बाद भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी, डॉक्टर अपूर्वा, सिंधु झा, धनंजय प्रसाद, अमरनाथ सरकार सहित अन्य श्रोता उपस्थिति थे। हिंदू जागरण मंच के प्रांत के संयोजक विक्रम शर्मा बतौर मुख्य अतिथि ने अपने उद्धबोधन में कहा कि लाहौर से करांची तक हमें तो अपना रांची नजर आता है। अखंड भारत सिर...