सहारनपुर, अगस्त 13 -- स्टार पेपर मिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कैंपस में विद्या भारती की पूर्व छात्र परिषद द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में स्थान प्राप्त करने वाले तथा इंटर के विज्ञान व वाणिज्य वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। एसजीएफआई में छठा स्थान प्राप्त करने वाली बहन अनुष्का गौतम को विशेष सम्मान दिया गया। विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद नहीं बल्कि विखंडित हुआ था। प्राचीन भारत का क्षेत्रफल 96 लाख वर्ग किलोमीटर था जो आज घटकर लगभग 32-33 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया है। उन्होंने छात्रों से देशभक्ति की भावना बनाए रखने और केवल नौकरी तक सीमित न रहने का संदेश दिया। विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने बच्...