शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद शाहजहांपुर महानगर द्वारा किडजी स्कूल में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता अभिनव ओमर और संचालन धर्मेंद्र ने किया। मुख्य वक्ता प्रांत मंत्री अनुज सिंह ने 14 अगस्त के विभाजन दिवस को याद करते हुए कहा कि यह केवल भौगोलिक सीमाओं का विषय नहीं, बल्कि साझा सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों की पुनःस्थापना का संकल्प है। उन्होंने अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान व म्यांमार तक के प्राचीन भारतवर्ष का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं को अखंड भारत बनाने का प्रण दिलाया। कार्यक्रम में युवाओं को अतीत और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने पर जोर दिया गया। इस दौरान विभाग मंत्री अशनील सिंह, प्रांत मिलन प्रमुख हरीश, सह मंत्री प्रदीप, राहुल, संयोजक हर्षित समेत कई कार्यकर्ता मौजूद ...