संभल, अगस्त 15 -- क्षेत्र के एक रिसोर्ट में गुरुवार को अखंड भारत संकल्प दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज धनोरिया, प्रांत संयोजक गौरव भटनागर, विभाग संगठन मंत्री गौरव प्रताप, विभाग संयोजक नितिन शर्मा ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण द्वारा किया। मुख्य वक्ता नीरज धनोरिया ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अतीत में कई बार खंडित हुआ, लेकिन आज आवश्यकता है पूर्व में अलग हुए हिस्सों को फिर से जोड़ने की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसकी अखंडता का संकल्प लेने से ही हम इसे शीर्ष स्थान पर पहुंचा सकते हैं। प्रांत संयोजक गौरव भटनागर और अन्य वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से इस राष्ट्रीय संकल्प को पूर...