सहारनपुर, नवम्बर 10 -- राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में अखंड भारत चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। इसमें बीए पंचम सेमेस्टर की रेणुका प्रथम, बीए प्रथम सेमेस्टर की स्वाति भारती द्व्तिीय व बीएससी पंचम सेमेस्टर की खुशी तृतीय स्थान पर रही। नारी शक्ति थीम में बीए तृतीय सेमेस्टर की मानसी प्रथम, बीए तृतीय सेमेस्टर की अंशु द्व्तिीय एवं बीए पंचम सेमेस्टर के गुरमीत तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की सृजनशीलता, रंग संयोजन एवं विषय की गहराई की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक जागरुकता और नारी सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था। इस मौके पर डॉ. रेनू रानी, डॉ. धीर सिंह, डॉ. मदनपाल सिंह और डॉ. सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।...