बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- 150वीं जयंती पर जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी जयंती फोटो: पटेल01-बिहारशरीफ के पटेल कॉलेज में शुक्रवार को लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देते सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। पटेल02-राजगीर के राजकीय डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को शपथ लेते छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थानों में इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। लोगों ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माता हैं। उन्होंने टुकड़ों में बंटे देश को एक सूत्र में बांधा। इसी वजह से उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली। बिहारशरीफ के पटेल मेमोरियल कॉलेज में सांसद कौशलेन्द्र कुमार, शिक्षकों व छात्र...