प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स, रेंजर्स, एनसीसी तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह रहे। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के सरदार पटेल सजग प्रहरी रहे। उन्होंने आजादी के आंदोलन में जहां एक तरह योगदान दिया वहीं दूसरी तरफ बिखरी हुई रियासतों का अखंड भारत में विलय करने में भी योगदान दिया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह पद यात्रा समाज और राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाली यात्रा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्प...