पटना, सितम्बर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अखंड भारत इंडस्ट्री प्रोफेशल पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अक्टूबर 2024 में गठित यह पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में माउस चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी के प्रदेश में युवाओं के पलायन को दूर करेगी और हर जिले में उद्योग धंधे स्थापित करेगी। कहा कि उनकी पार्टी का एजेंडा होगा कि युवाओं को राजेगार मिले और प्रदेश खुशहाल हो। मौके पर रूपेश कुमार, नागेन्द्र कुमार,अविनाश कुमार, गलुशन कुमार, मनीष झा और लोकेन्द्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...