सिद्धार्थ, अप्रैल 22 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में पड़े वोटों की गिनती का काम मंगलवार शाम पूरा हो गया। अध्यक्ष पद पर अखंड प्रताप सिंह ने बाजी मारी। महामंत्री पद पर कृपाशंकर त्रिपाठी विजेता बने। 668 में से 628 ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जीत के बाद विजेता और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल रहा। सोमवार को सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के लिए मतदान हुआ था। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटिका में बंद कर दिया था। मंगलवार को मतों की गणना शुरू हुई तो अध्यक्ष पद पर अखंड प्रताप सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उन्हें 254 मत मिले। उन्होंने राधेश्याम मिश्र को 104 मतों के अंतर से हराया। महामंत्री पद पर कृपा शंकर त्रिपाठी ने 229 मत पाकर अजय कुमार पांडेय को 29 मतों के अ...