हरिद्वार, सितम्बर 22 -- हरिद्वार, संवाददाता। नवरात्र के अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने युवाओं से सनातन संस्कृति, धर्म और राष्ट्रभक्ति को सशक्त बनाने की अपील की। माया देवी मंदिर प्रांगण में जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने श्रद्धालुओं, धार्मिक आयोजकों और संतों से धार्मिक आयोजनों में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने का आग्रह किया। पंडित कौशिक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में देवी-देवताओं का स्वरूप धारण कर सार्वजनिक रूप से नाच-गाना करना सनातन संस्कृति की गरिमा के विपरीत है और इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि झांकियों को सुसंस्कृत, स्वच्छ और दिव्यता से युक्त बनाया जाए, ताकि समाज में श्रद्धा और संस्कार सुरक्षित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...