रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर। मोतीपुर में आयोजित अखंड नाम संकीर्तन में विधायक शिव अरोरा ने भाग लिया। उन्होंने राधा-कृष्ण के चरणों में शीश नवाया और संकीर्तन में भाग लेकर भक्ति रस में सराबोर हो गए। विधायक अरोरा भजन मंडली के साथ राधा नाम के संकीर्तन पर झूमते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें अखंड नाम संकीर्तन से विशेष लगाव है और वे ऐसे आयोजनों में नियमित रूप से शामिल होते रहते हैं। कहा बंगाली समाज में इसका विशेष महत्व है और इसका श्रवण करने मात्र से मन को शांति की अनुभूति होती है। आयोजन समिति ने विधायक शिव अरोरा का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, अमित नारंग, जगजीत घुम्मन, सुरजीत कीर्तनिया, विमल दास, प्रभुजोत, अजीत पाल, रामप्रकाश, सूरज सिंह, निमाई सरकार आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...