बलरामपुर, नवम्बर 7 -- गैसड़ी बलरामपुर कोतवाली जरवा के सीमावर्ती ग्राम रनियापुर में चल रहे रामलीला मंचन की गुरुवार की देर शाम समाजसेवी मदनलाल जायसवाल ने अखंड दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ कराया।समिति अध्यक्ष कबीर शरण व दीप नारायण ने बताया कि आज से रामलीला का छह दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ है। पहले दिन नारद मोह लीला और रामजन्म के साथ शुरुआत हुई। लीला में नारद जी भगवान के भक्त थे लेकिन जब उन्हें कामदेव को जीतने का अभिमान हुआ तब भगवान ने उनका अभिमान नष्ट करने का निर्णय लिया। अपनी माया को प्रेरित किया, माया के प्रभाव से नारद जी की बुद्धि भ्रमित हो गई। जिन्होंने भगवान को श्राप दे दिया। जब सत्य का बोध हुआ। तब नारद जी भगवान के आगे नतमस्तक हो गए, फिर राम जन्म की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान ग्राम रानियापुर प्रधान चेतराम थारू, अनूप, रवि प्रताप, संतराम, बृजल...