गढ़वा, नवम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गायत्री परिवार की जिलास्तरीय गोष्ठी गायत्री शक्तिपीठ प्रज्ञा नगर कल्याणपुर में जिला समन्वयक विनोद पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा युग निर्माण के लिये वर्ष 1926 में शांतिकुंज हरिद्वार में जलायी गयी अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष व माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक साल के भीतर पूरे जिले में युग निर्माण योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिये रूपरेखा बनायी गयी। इस क्रम में यज्ञ और देव संस्कृति को घर-घर तक पहुंचाने के लिये गढ़वा शहर के सभी वार्डों सहित जिले के सभी 189 पंचायतों में 1051 यज्ञ करने का निर्णय लिया गया। यज्ञों की उक्त श्रृंखला की शुरूआत पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा सह देव दीपावली के दिन एक ही साथ पूरे जिले में की जायेगी। गोष्ठी...