साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- साहिबगंज। गायत्री परिवार की ओर से जिला में भ्रमण कराए जा रहे अखंड ज्योति रथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय के कई मुहल्लों का भ्रमण किया। मुहल्ले में रथ का भव्य स्वागत करते पूजन दर्शन किया गया। शहर के समलापुर, कॉलेज रोड, चौधरी कॉलोनी सहित कई स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया। गायत्री परिवार की माता भगवती देवी शर्मा के सौ वर्ष पूरे होने तथा गुरुदेव द्वारा स्थापित अखंड दीपक के सौ साल पूरे होने पर यह रथ शांतिकुंज हरिद्वार से निकाला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...