घाटशिला, अप्रैल 9 -- मुसाबनी । अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।गुरु माता भगवती जन्म शताब्दी के अवसर पर अखंड ज्योति रथ का पूरे देश में भ्रमण हो रहा है।इसी क्रम में हरिद्वार से आये रथ का मुसाबनी में नगर भ्रमण हुआ। रथ प्रमुख शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि शिव कुमार ने रथ के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि इसमें ज्योति कलश जो जल रही है, उसमें आध्यात्मिक शक्ति है। यह पवित्र भाव से कन्याओं के द्वारा गायत्री मंत्र के साधना से ज्योति जल रही है। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति रथ का भ्रमण 2026 तक देश के विभिन्न गांव में होगा। अखंड ज्योति रथ का सुरदा,मेड़िया, मुसाबनी नंबर 1, बसंती मंदिर, रांगामटिया,बी टाइप,गोड़पाड़ा में भव्य स्वागत किया गया। मुसाबनी 1 शिव मंदिर में अखंड ज्योति रथ के आगमन पर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। ...