अल्मोड़ा, मई 6 -- शांतिकुंज हरिद्वार से देव कलश और अखंड ज्योति यात्रा का मंगलवार को यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। पूरे बाजार में अखंड ज्योति यात्रा निकाली गई। गंगा आरती घाट पर भजनों के साथ गायत्री परिवार में अखंड ज्योति के दर्शन किए। शांतिकुंज में सौ साल से शुद्ध गाय के घी से जल रही अखंड ज्योति के प्रतीक के रूप में यह अखंड ज्योति यहाँ पहुंची। रथ में रखे देव कलश में सभी 24 तीर्थों का जल रखा गया है l रामगंगा आरती घाट में शांतिकुंज हरिद्वार से अखण्ड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर पहुंची। संपूर्ण भारतवर्ष में अखण्ड ज्योति कलश रथयात्रा माध्यम से घर-घर ज्योति पहुंचने का अभियान इस वर्ष किया जा रहा है। साथ में आए हुए शांतिकुंज परिजनों का नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, लीला जोशी संगेला, डॉ मदन चौधरी, नृपेंद्र जोशी, गा...