खगडि़या, नवम्बर 24 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड में अखंड ज्योति कलश रथयात्रा के दूसरे दिन गांव-गांव आरती, भाजन व जयकारा से माहौल गुंजायमान रहा। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रखंड में कार्यक्रम के दूसरे दिन अखंड ज्योति कलश रथयात्रा के दूसरे दिन यात्रा को सफल बनाने के लिए गायत्री प्रज्ञा पीठ, परबत्ता में सदस्यों द्वारा बेहद अनुशासित और भव्य ढंग से किया गया। मौक़े पर वैदिक मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और जय गायत्री माता, जय गुरुदेव के जयघोषों के बीच किया गया। रथ को पुष्पमालाओं से सजाया गया था क वहीं प्रज्ञा परिजनों की टोली भजन-कीर्तन करती हुई आगे बढ़ी रही। यात्रा के दौरान गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के आदर्शों का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। युग सैनिक सुजीत कुमार, शशिभूषण कुमार ने ...