साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- राजमहल, प्रतिनिधि।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वाधान में अखंड ज्योति कलश रथ शांतिकुंज से चलकर राजमहल पहुंचने पर बुधवार को रथ के साथ गायत्री परिवार के सदस्यों ने नगर भ्रमण किया।रथ सूर्य देव घाट गायत्री मंदिर से निकल कर नील कोठी दुर्गा मंदिर,महाजन टोली दुर्गा मंदिर, सिंघी दलान स्थित स्वर्ण जयंती पार्क , मुख्य बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर नया बाजार तक भ्रमण किया। सभी जगह श्रद्धालु एवं भक्त जनों ने अखंड ज्योति कलश का पूजन दर्शन किया। मौके पर शांतिकुंज प्रतिनिधि डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से 23 जनवरी 2026 को शांतिकुंज में वृहद रूप से अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर एवं माता भगवती देवी शर्मा के जन्म दिवस पर जन्म शताब्दी वर्ष मनाने को लेकर 150 अखंड ज्योति कलश रथ शांतिकुंज ...