चक्रधरपुर, फरवरी 16 -- आनंदपुर।विश्व गायत्री परिवार की एक बैठक शनिवार को आनंदपुर शिव मंदिर के प्रांगण में जिला उपसमन्वयक दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखंड ज्योति कलश रथ का मनोहरपुर में आगमन तथा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराने की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श की गई और लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही बैठक में विश्व के कल्याण के लिए कार्य करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य ट्रस्टी सुशांत मुखर्जी, भारत संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिलासमन्वयक चिरंजीवी प्रधान, मनोहरपुर प्रखंड समन्वय परमेश्वर महतो, द्वारका प्रसाद ,उत्तम कुमार साहू, मनोज कुमार सिंह देव,विभूंद्र नारायण सिंह देव, सूर्यप्रताप सिंहदेव,उमेश रवानी ,नीतू देवी, सुनील गोराई , उमेश रवानी, ठाकुर प्रसाद सिंह,प्रबीर दास,हरेकृष्ण साहू, सुनामी साहू, तनुश्री साहू , सुनीता...