लातेहार, फरवरी 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार से प्रारम्भ हुई,अखंड ज्योति कलश यात्रा गुरुवार को चंदवा पहुंची। जहां रथ का गायत्री परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। रथ शहर भ्रमण कर गैरेज लेन स्थित गायत्री मंदिर पहुंची। जहां पूजन के पश्चात् संध्या में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। गायत्री परिवार के अजय साहू व देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त रथ यात्रा के माध्यम से मां गायत्री की देव स्थापना कर घर-घर तक गायत्री मंत्र के महत्व तथा गुरुदेव के विचार क्रांति से अवगत कराने का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...