हरदोई, नवम्बर 20 -- हरपालपुर। पूज्य गुरु श्रीराम आचार्य एवं माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी और अखंड ज्योति के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही अखंड ज्योति कलश यात्रा गुरुवार को हरपालपुर कस्बे में पहुंची। यात्रा के कस्बे में प्रवेश करते ही वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा बरसोहिया गांव में पूजन के बाद हरपालपुर कस्बे में पहुंची। यहां जीनियस पब्लिक स्कूल और विजय शंकर इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा के साथ चल रहे टोली नायक समर बहादुर और पी.सी. शुक्ला ने बच्चों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन से दुर्गुणों और दुर्व्यसनों को दूर कर सदाचार अपनाना चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति, आचार-विचार सुधार और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। यात्रा बाद में इकनौरा सती मंदिर में पूजन संपन्न कर अगला पड़...