चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चिरिया।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरिद्वार से 16 अक्तूबर 2024 से प्रारम्भ हुई अखंड ज्योति कलश यात्रा का सोमवार देर शाम चिरिया पहुंची, जहां रथ का गायत्री परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मौके पर शिव मंदिर प्रांगण में विराट दीप महायज्ञ आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने दीप जलाया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीतन्द्र दास और द्वारिका दास ने किया। संगीत सार्थक नेवार और उनके साथियों ने दिया। कार्यक्रम के आयोजन में सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक परमेश्वर महतो, राजन नेवार, कृष्णा लकड़ा, राजेश नेवार, धरमू लकवा, कल्पना बड़ाइक, राखी दास, सरिता देवी, अनीता लकड़ा, सुकनती लकड़ा, देवेंद्र यादव के साथ भा...