सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। अखंड ज्योति कलश यात्रा बुधवार को डुमरियागंज सहित ग्रामीण अंचलों में पहुंची। इसका जगह-जगह पूजन अर्चन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कस्बे में भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, भवानीगंज में सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों के अलावा क्षेत्र के बहेरिया गांव में स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के पास अखंड ज्योति कलश यात्रा पहुंचने पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन व आरती उतारी। गायत्री शक्तिपीठ सिद्धार्थनगर के महादेव तिवारी व अशोक तिवारी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ के शताब्दी वर्ष को लेकर पूरे विश्व में यात्रा संचालित है। वर्ष 2026 में गायत्री परिवार द्वारा कई वैश्विक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विजय सोनी, राम अचल यादव, विर...