पटना, दिसम्बर 14 -- युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य की ओर से संचालित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल में इस वर्ष मार्च तक 1 लाख 80 हजार आंखों की सर्जरी होगी। इसमें डेढ़ लाख ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे। वर्ष 2030 तक अस्पताल की ओर से सालाना 5 लाख आंखों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। हॉस्पिटल के सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानक के अनुसार बिहार में सालाना 10 लाख नेत्र सर्जरी की आवश्यकता है। इसमें आधा योगदान अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का होगा। रविवार को मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में रोटरी पाटलिपुत्र ने लगभग 50 लाख रुपए की लागत से मोबाइल आई क्लीनिक समर्पित किया। रोटरी बिहार-झारखंड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता और अखंड ज्योति के सीईओ ने संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण किया। सीईओ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस मोबा...