पटना, अक्टूबर 7 -- अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के पटना विजन लाउंज में मंगलवार को नेत्र जांच शिविर लगा। प्रभु आहार सेवा और आधार फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से पटना के आयकर गोलंबर के निकट टेलीग्राफ कॉलोनी स्थित पटना विजन लाउंज में 20 से अधिक लोगों की जांच हुई। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विवेक विकास ने बताया कि शिविर में आए लोगों का विजन, रिफ्रैक्शन, स्लिट लैंप चेकअप के अलावा आर्टिफिशल इंटेलिजंस आधारित फंडस ऑन फोन (एफओपी)के जरिए आंखों की जांच की गयी। भविष्य में ऐसे कई और नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे।मौके पर डॉ. धनंजय, डॉ. गीता जैन, सुबोध जैन, अमित राज अकेला, पिंटू कुमार, विद्यादेव प्रसाद, स्वर्णलता, पुष्पा जैन, तनुजा, आदित्य राज, अदिति राज, रूबी सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...