छपरा, मई 25 -- परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के श्रीराम सभागार का उद्घाटन सूबे के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने रविवार को शिलापट्ट का अनावरण तथा फीता काटकर किया। उन्होंने छात्राओं व अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। बेटियां शिक्षित होगी तो समाज का विकास होगा और महिलाएं सशक्त बनेगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि अखंड ज्योति अस्पताल चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो सकारात्मक एवं सफल प्रयास कर रहा है वह काफी सराहनीय है। यह प्रयास न केवल बालिकाओं को सशक्त बना रहा है, बल्कि बिहार को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्व...