छपरा, जून 6 -- दरियापुर,एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के परिसर में जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा तीन नई मरीज परिवहन बसों का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। बसों का लोकार्पण जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिंद्र साल्वी,राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के प्रतिनिधि पंकज मालवीय और अस्पताल के ट्रस्टी मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। मरीज परिवहन बसों का लोकार्पण होने से बिहार के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले नेत्रहीन मरीजों तक उच्च गुणवत्ता का नेत्र चिकित्सा पहुंचाने के अपने संकल्प को और सशक्त बनाने में मदद मिलेगी । अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के आउटरीच कार्यक्रम को अब एक नई गति मिलेगी। आमजनों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्...