मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- पंद्रह नवंबर को रामलीला मैदान कांठ में बम बटक एकता मंच के तत्वावधान में होने वाले मां भगवती के 17 वें भव्य विशाल जागरण में मां ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश से अखंड ज्योत लाकर स्थापित किए जाने के उद्देश्य से बुधवार को मंच के 18 सदस्यों (श्रद्धालुओं) का जत्था हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। कांठ नगर के रामलीला मैदान से बम बटक एकता मंच के अध्यक्ष डॉ देवराज सिंह द्वारा जत्थे में शामिल डॉ त्रिवेद, कुमार, निशांत कुमार, वीरेंद्र विश्नोई, अमित कुमार, गणेश कुमार, मनोज कुमार, पुनीत कुमार, रणवीर सिंह, अरविंद कुमार, अनुभव कुमार, गौरव भुइयार, सुकन्या पांडे, अरुण कुमार, कपिल विश्नोई, राजेंद्र सैनी आदि को फूल मालाएं पहना कर रवाना किया। यह जत्था 15 नवंबर की प्रात: ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश से अखंड जोत लेकर भूड़ मंदिर कांठ...