हापुड़, फरवरी 25 -- गंगोत्री धाम से प्रारंभ होकर पटना जा रही अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा का गुरुवार को पौराणिक गढ़ गंगानगरी में भव्य अभिनंदन होगा, जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों समेत विभिन्न संगठनों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। सनातनी गंगा फाउंडेशन के बैनर तले 21 फरवरी को गंगोत्री धाम से प्रारंभ हुई अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा करीब 1700 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बिहार की राजधानी पटना में पहुंचकर 12 मार्च को संपन्न होनी है। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण, जल और नदियों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यात्रा के माध्यम से मोक्ष दायिनी गंगा मैया को पाठ्यक्रम में शामिल करने के साथ ही राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की मांग भी की जा रही है। उक्त यात्रा 27 फरवरी को पौराणिक गढ़ गंगानगरी में आएगी, जिसके अभिनंदन को लेकर वि...