हापुड़, फरवरी 27 -- अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा के मुक्ति धाम में पहुंचने पर गंगा मैया की आरती में भाग लेकर मानव कल्याण, विश्व शांति और देश में खुशहाली की कामना करते हुए गंगा सफाई को लेकर चलाई जा रहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमकर सराहा गया। गंगा मैया की जलधारा को फिर से अविरल और निर्मल बनाने के साथ ही जल, पर्यावरण और नदियों के संरक्षण का संदेश लेकर गंगोत्री धाम से बिहार की राजधानी पटना को जा रही अखंड गंगा ज्योति मैराथन यात्रा गुरुवार की शाम को मुक्ति धाम ब्रजघाट में पहुंची। जहां बनारस की तर्ज पर प्रतिदिन होने वाली गंगा मैया कगी संध्याकालीन आरती में भाग लिया गया। इस दौरान विश्व शांति, मानव कल्याण, देश में खुशहाली और सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूती को प्रार्थना करते हुए गंगा मैया की सफाई को लेकर केंद्र की मोदी और प्रदेश की योग...