बिहारशरीफ, सितम्बर 1 -- अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले निकली भव्य कलश यात्रा फोटो नगरनौसा : नगरनौसा के हरगोपालपुर गांव में कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के हरगोपालपुर गांव में अखंड कीर्तन शुरू होने के पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गांव की 311 महिलाएं शामिल हुईं। फतुहां से गंगाजल लाकर ब्रह्मस्थान में रखा गया। पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में गंगाजल को भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया। ग्रामीण पुटुश कुमार, रंजीत कुमार, रमेश पासवान व अन्य ने बताया कि गांव की सुख समृद्धि के लिए 24 घंटे का अखंड-कीर्तन हो रहा है। अखंड कीर्तन में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। हर तरफ श्रद्धा और उत्साह का माहौल दिख रहा है। अखंड की...