बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा फोटो: 25 नूरसराय 03: कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के कठनपुरा में बुधवार से शुरू होने वाली अखंड कीर्तन को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 250 कन्याओं व महिलाओं ने मघड़ा तालाब से जल भरकर सिर पर कलश रख पैदल देवी स्थान पहुंचे। लोग हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों के साथ शिव धुन पर झूमते नजर आए। सुनील कुमार, बुलक प्रसाद, वीरू सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार आदि ने सहयोग किया। शंकरपुर झमा में भी निकली शोभा यात्रा: इसी तरह, प्रखंड के शंकरपुर झमा देवी स्थान में भी मंगलवार से अखंड कीर्तन हुआ। इससे पहले, ग्रामीण महिलाओं और कन्याओं ने फतुहां त्रिवेणी घाट से लाए गंगाजल को कलश में भरकर भव्य शोभा यात्रा निकाली। यह दुर्गा स्थान, अंध...