छपरा, अप्रैल 22 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय शहवाजपुर महावीर मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शहवाजपुर महावीर मंदिर परिसर से आरंभ होकर भुआलपुर गढ़देवी मंदिर के पास नदी के तट तक गई जहां सभी कलशों में पवित्र जल भरने के बाद पुन: मुबारकपुर शहबाजपुर महावीर मंदिर परिसर में पहुंची। निर्धारित स्थलों पर सभी कलशों को स्थापित करने के बाद पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टयाम आरंभ हुआ। हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष भजन कीर्तन कर रहे थे। कलश यात्रा में मुख्य रूप से सुनील कुमार,राजदेव राय,नरेश राय,मनोज राय,राजू राय सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका में थे। इसुआपुर के बंगरा गांव में यज्ञ कराने को लेक हुई बैठक इसुआपुर, एक स...