मेरठ, नवम्बर 14 -- वेदव्यासपुरी स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 'एलटिस 2025-26' का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रश्मि बरनवाल एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ रहीं। सम्मानित अतिथि के रूप में सत्यदेव प्रसाद चीफ कोच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जितेंद्र यादव क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मेरठ और डॉ. प्रवीण कुमार विभागाध्यक्ष, फिजिकल एजुकेशन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री और निदेशक शैक्षिक एवं तकनीकी कर्नल ज्ञान सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानाचार्या ज्योति वैद्य ने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने योगा, जूडो-कराटे, एरोबिक्स, टग ऑफ वॉर और कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। नौनिहालों के लिए फन रे...