शामली, फरवरी 14 -- थाना भवन में स्थित होली मदर अकैडमी जूनियर हाई स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने कक्षा 8 के बच्चों को विदाई पार्टी देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। थाना भवन के मोहल्ला शहलाल स्थित होली मदर अकैडमी जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने कक्षा 8 के विद्यार्थियों को विदाई पार्टी देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में बच्चों ने कक्षा 8 के बच्चों के लिए विभिन्न शीर्षक चुनकर उनका सम्मान दिया व नृत्य लघु नाटिका के माध्यम से उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि का अभिवादन किया। प्रबंधक संगीत गोयल ने प्रबंध कमेटी की ओर से बच्चों को प्रशस्ति पत्र व ग्रुप फोटो वितरित करके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। प्रध...