मुरादाबाद, अगस्त 12 -- नगर के होनहार युवक का न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया में साइंटिफिक ऑफीसर ग्रेड ए में चयन होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। युवक का बम बटक एकता मंच ने बुके देकर स्वागत सम्मान किया । नगर में पानी की सप्लाई करने वाले पिता गणेश कुमार ने सपनों को साकार करने के लिए अपने बेटे अक्षित कुमार को बढ़िया शिक्षा दी, अक्षित की मेहनत रंग लाई और उनका सलेक्शन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में साइंटिफिक ऑफीसर ग्रेड ए पर चयन हो गया, जिससे पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। साइंटिफिक ऑफीसर अक्षित के दादा सीताराम सिंह दादी कृष्णा देवी माता सारिका देवी और बहन सलोनी ने मिष्ठान वितरण करते हुए खुशी का इजहार किया। उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा है। साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयनित अक्षित का बम बटक एकता मंच के ...