गुमला, जुलाई 15 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला की उभरती सिंगर अक्षिता श्रेष्ठ ने सिंगिंग सुपरस्टार यूपी झारखंड भोजपुरी म्यूजिक रियलिटी शो में झारखंड टॉप -10 में जगह बना कर जिले का नाम रोशन किया है। यह ऑडिशन 13 जुलाई को रांची में आयोजित हुआ था। जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कठिन मुकाबले के बीच अक्षिता ने अपनी सुरीली आवाज और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया। अब अक्षिता का चयन मेगा ऑडिशन के लिए हुआ है, जो आगामी दिनों में पटना में आयोजित होगा। अक्षिता की इस सफलता पर परिजनों और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि यदि सही मार्गदर्शन और मंच मिले तो अक्षिता आगे चलकर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं। अक्षिता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और संगीत शिक्षकों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...