उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। छात्र-छात्राओं ने गणित मॉडल तैयार किए जो आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं क्विज प्रतियोगिता में अक्षिता, सुगंध और सोम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टीवी पर उनके जीवन दर्शन को भी दिखाया गया। भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर पूरे विद्यालय परिसर में गणित का माहौल रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन एक ऐसी प्रतिभा थे जिन्होंने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के गणित की दुनिया में क्रांति ला दी। कार्यक्रम प्रभारी मनोज तिवारी एवं अमित पाठक ने छात्र छात्राओं को बताया कि रामानुजन ने अपने जीवन काल में 3884 से अधिक समीकरण और प्रमेय दिए, जिनके हम सभी आज अध्ययन कर ...