नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा मुकाबला बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। चौथे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वह बीमार हैं। अक्षर तबीयत खराब होने के कारण रविवार को धर्मशाला में तीसरे मैच में नहीं खेले थे। ऐसे में 31 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की किस्मत चमकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अक्षर के रिप्लेसमेंट के रूप में शाहबाज को स्क्वॉड में शामिल किया है।लखनऊ में टीम के साथ हैं अक्षर बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, ''टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी दो टी20 मैचों...