नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- भारत ने रविवार को पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में सात विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक और अभिषेक ने अहम भूमिका निभाई। कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, इससे पहले वह यूएई के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वहीं मैच जीतने के बाद अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता। अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप के साथ अक्षर ने भी मैच के दौरान काफी कसी हुई गेंदबाजी की। अक्षर ने 4 ओवर में 18 रन दिए। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदें डॉट डाली और दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर ...