नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान मुंबई के लिए तिलक वर्मा (59) ने सबसे ज्यादा रन बने। मुंबई की पारी के दौरान दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने मैदान पर अपनी शानदार फील्डिंग से पांच रन रोके। उनकी इस फील्डिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है। मुंबई की पारी के 18वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर नमन धीर ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवा में शॉट खेला। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बाउंड्री के काफी करीब पहुंचकर गेंद को हवा में ही रोका। उन्होंने बाउंड्री के पास हवा में उछलते हुए गेंद को लपका लेकिन खुद को संभाल नहीं सके और जब उन्हें लगा कि वह बाउंड्री के पार चले जाएंगे तो...