नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उनका कहना है कि पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। कप्तान ने माना कि पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, मगर उन्होंने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज कुछ समय बिताता तो वह तेजी से रन बना सकता था। बता दें, दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 169 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को आरसीबी ने 6 विकेट और 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। यह भी पढ़ें- पहली 20 गेंदें मेरे लिए.पांड्या ने कोहली को क्यों दिया अपनी पारी का श्रेय? अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हम 10-15 रन कम बना पाए। पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया। हमने कुछ ...