नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दिलाई। बल्लेबाजों का भी योगदान दिल्ली की जीत में रहा, लेकिन गेंदबाजों ने जीत की नींव रखी। यहां तक कि पहले विकेट के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 87 रनों तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन लखनऊ की टीम 159 रन ही 20 ओवर खेलकर बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अर्धशतक जड़ा। मुकेश कुमार ने 4 विकेट निकालकर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया। लखनऊ के लिए एडेन मारक्रम ने अर्धशतक जड़ा था। अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "जिस तरह से हमने गेंदबाजी की शुरुआत की, हमने विकेट नहीं लिए, लेकिन हम खेल पर नियंत्रण में थे। एक बार जब हमने 2 विकेट जल्दी चट...