नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। अक्षर की इस चोट ने भारतीय टीम और फैंस दोनों की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, रविवार 21 सितंबर को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 का अपना पहला मैच खेलना है। अगर अक्षर की यह चोट गंभीर है या फिर उन्हें इस चोट के बाद सहज महसूस नहीं हो रहा तो वह IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच से बाहर भी हो सकते हैं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है। यह भी पढ़ें- भारतीय विकेट कीपर जिन्होंने T20I में जीते सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड; सैमसन नंबर-1 टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टी दिलीप ने इंडिया वर्सेस ओमान मैच के बाद बताया कि अक्षर पटेल ठीक हैं। हालांकि अ...