नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड को पहले मुकाबले में 48 रन हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी। मैच के दौरान अक्षर पटेल की चोट ने सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा दी है। भारत पहले ही तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी से परेशान है, ऐसे में एक और खिलाड़ी का गंभीर रूप से चोटिल होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। अक्षर पटेल बल्ले से कमाल नहीं दिखा और वहीं गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए। न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चोट लगी। ओवर की तीसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने सीधा शॉट लगाया, जिसे रोकने के प्रयास में गेंद अक्षर पटेल की अंगुली में आकर लगी। अक्षर पटेल काफी दर्द में दिखे और बिना ओवर खत...